7th Pay Commission News Update : नमस्कार दोस्तों हम आप सभी को बताना चाहते हैं कि यदि अगर आप लोग भी एक केंद्रीय कर्मचारी हैं तो आप सभी लोगों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी आ चुका है जो हा सही सुन पा रहे हैं और हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा 7th Pay Commission News Update के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे ।
सभी सरकारी कर्मचारियों के मन में यह सवाल जरूर चल रहा होगा कि आखिर कितना हम लोगों का महंगाई भत्ता बढ़ने वाला है अथवा की DA बढ़ने वाला है तो इसको लेकर सरकार के द्वारा क्या अपडेट दिया है इसकी पूरी जानकारी आप नीचे देखना जरूर शुरू करें।
7th Pay Commission News Update 2025 संक्षिप्त परिचय
7th Pay Commission News Update के कुछ संक्षिप्त परिचय हम आप लोग को यहां पर देंगे जो कि अगर आप लोग भी एक केंद्रीय कर्मचारी है तो आपको मालूम होना चाहिए कि सरकार के द्वारा हर 6 महीना पर सफलतापूर्वक दिए में DA मैं बदलाव किया जाता है ।
जो कि आपको मालूम होना चाहिए की 3% की बढ़ोतरी जुलाई 2024 में हुआ था एवं 3% का इजाफा जनवरी 2025 में होने वाला है और इस कारण एक करोड़ से भी अधिक केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा मिलेगा
AICPI के आंकड़े
7th Pay Commission News Update के तहत AICPI के आंकड़े जानकारी बताने वाले हैं तो हम आपको बता दें कि AICPI के द्वारा वस्तुओं के मूल्य के बदलाव को ट्रैक किया जाता ।
एवं छमाही के लिए जुलाई , अगस्त , सितंबर और अक्टूबर 2024 के नंबर्स से जारी हुआ है तथा जुलाई में आंकड़ा 142.7 अंक पर आ गया था और इसके कारण 53.64% भत्ते का स्कोर पहुंच चुका था ।
और 122.6 अंक अगस्त में इंडेक्स का था तथा DA 53.95% तक पहुंचा था और आपको बता दे की 143.2अंक सितंबर के मुताबिक भत्ते का स्कोर लगभग 54.49% रहा है ।
वही अक्टूबर की बात की जाए तो इंडेक्स 144.5 अंक तक पहुंच चुका है और महंगाई भत्ता पहुंचा है 55.05% तक तो हम आपको बता दें कि 53% महंगाई भत्ते की दर जुलाई 2024 से लागू है।
1 जनवरी से मिलेगा नया DA
दोस्तों आपको मालूम होना चाहिए कि हर 6 महीना पर डीजे में बदलाव किया जाता है केंद्र सरकार के द्वारा और 3% की बढ़ोतरी जुलाई 2024 में हुआ था एवं जनवरी 2025 में अब 3% बढ़ोतरी दिख रहा है ।
जिसके कारण लगभग 1 करोड़ सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को फायदा मिलने वाला है एवं जनवरी 2025 से लागू होगा नए महंगाई भत्ता तथा मार्च 2025 में इसका ऐलान होने वाला है जो की सरकार के द्वारा हमेशा होली के आसपास में ही घोषणा किया जाता है।
क्या दिख रहा है नवंबर-दिसंबर का ट्रेंड?
दोस्तों आपको बताना चाहते हैं कि इंडेक्स का नंबर 144.5 अंक पर है अक्टूबर 2024 तक जिसके कारण 55.05 परसेंट तक महंगाई भत्ता हो चुका है ।
एवं ट्रेड अगर नेक्स्ट 2 महीना का देखे तो इंडेक्स 145 अंक तक पहुंच चुका है नवंबर में जिसके कारण 55.59% तक महंगाई भत्ता हो चुका है ।
और इंडेक्स का नंबर 145.3 दिसंबर में होगा और इसके कारण महंगाई भत्ता लगभग 56.18% तक पहुंचेगी और 3% तक का महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
सैलरी में कितना होगा फायदा?
7th Pay Commission News Update के अंतर्गत सैलरी में कितना फायदा होने वाला है यह जानकारी यहां पर प्राप्त होने वाला है जो कि आपको बता दे की न्यूनतम बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी को 1 साल में 6400 अधिक मिलने वाला है ।जैसे कि अगर बेसिक पे DA 18000 रुपया है तो महंगाई भत्ता 56% होता है तो कुल मिलाकर 10,080 महीना मिलेगा ।
जनवरी 2025 से DA ₹18000 * 56% = 10,080 प्रति महिना
जुलाई 2024 से DA ₹18000 * 53% = 9,840 प्रति महिना
3% बढ़ाने पर अंतर होता हर महीना का 540 रुपया।
अस्वीकृति :- दोस्तों आपको बता दे कि इस आर्टिकल के द्वारा जो भी सैलरी की कैलकुलेशन बताया गया है वह अनुमान के आधार पर है एवं भत्ते जोड़ने और फिटमेंट फैक्टर की वजह से जो सैलरी है वह एक्चुअल अलग हो सकती है अंतर को दिखा रहा है महंगाई भत्ता का।