---Advertisement---

SIP : 3 करोड़ रुपये ऐसे कमा कर देगी यह 10 हजार की शानदार SIP

[post_dates]

SIP
---Advertisement---

SIP : भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, इसके कारण कई निवेशकों का पोर्टफोलियो नुकसान में है. लेकिन इस गिरावट ने म्यूचुअल फंड निवेशकों को भी प्रभावित किया है. हालांकि कुछ म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने इस मुश्किल समय में भी अच्छा रिटर्न का लाभ दिया है.

तो चलिए आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बता रहे हैं जिसने सिर्फ ₹10,000 की मासिक एसआईपी (SIP) को 25 साल में 3 करोड़ रुपये में बदल दिया है. इसके अलावा एक दूसरी स्कीम भी है,जिसने ₹10,000 की एसआईपी से 18 साल में 1.18 करोड़ रुपये का रिटर्न दिया है.

क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड

अप्रैल 2000 में क्वांट ने Quant ELSS Tax Saver Fund लॉन्च किया था. उस समय से अब तक इस स्कीम ने 15.41% का रिटर्न दिया है. यानी की अगर किसी ने 2000 में इस फंड में ₹10,000 की मासिक SIP शुरू की होती, तो आज तक उसने पुरे ₹28.80 लाख रुपये निवेश किए होते, और उस निवेश की टोटल वैल्यू अब 3.03 करोड़ रुपये हो गई होती.

डीएसपी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड

जनवरी 2007 में DSP ELSS Tax Saver Fund शुरू किया था. तब से अब तक इस फंड ने 15.53% का रिटर्न प्राप्त करवाया है. अगर किसी ने 2007 में इस फंड में ₹10,000 की मासिक SIP शुरू की होती, तो अब तक उसने कुल ₹21.60 लाख रुपये निवेश किए होते, और उसकी वैल्यू अब 1.18 करोड़ रुपये हो गई होती.

ELSS फंड क्या है?

ELSS (Equity Linked Savings Scheme) एक ऐसा म्यूचुअल फंड है, जिसमें 3 साल का लॉक-इन पीरियड होता है. इसे टैक्स सेवर फंड भी कहते हैं, क्योंकि इसमें इनकम टैक्स सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बचाया जा सकता है.

SIP
---Advertisement---

Leave a Comment