Union Budget:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले महिने के शुरुआत में यानी 1 फरवरी को बजट 2025 पेश कर सकती है. इस बार उम्मीद की जा रही है कि सरकार 15 लाख रुपये तक की सालाना आय वालों को टैक्स में बड़ी छूट दे सकती है. इससे मध्यम वर्ग के लोगों की आमदनी में बढावा होगा और उनकी खर्च करने की क्षमता भी बढ़ेगी. लेकिन माना जा रहा है कि सरकार का ध्यान शहरी मध्यम वर्ग की महंगाई की समस्या पर है.
नई टैक्स व्यवस्था में बदलाव की उम्मीद
मीडिया के रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार 2020-21 में लागू नई आयकर व्यवस्था में बदलाव करने पर विचार कर रही है. यह व्यवस्था अपनी सरलता के कारण 70% करदाताओं को आकर्षित कर चुकी है. फिलहाल नई व्यवस्था में 3 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री है, जबकि 15 लाख से अधिक आय पर 30% टैक्स लगता है. साथ ही 75,000 रुपये की स्टैंडर्ड डिडक्शन से 7.75 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं देना पड़ता.
संभावित बदलाव
संभावना है कि सरकार टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव करेगी. बेसिक छूट सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 4 लाख रुपये की जा सकती है. 5% टैक्स स्लैब 4 से 7 लाख रुपये की आय पर लागू हो सकता है. इससे 14 लाख रुपये तक की आय वालों को अधिक राहत मिलेगी. खासकर 13-14 लाख रुपये सालाना कमाने वाले लोगों का टैक्स का बोझ कम होगा. विशेषज्ञों का मानना है कि स्लैब में 1 लाख रुपये की वृद्धि से करदाताओं को बड़ी राहत मिलेगी.